शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना कर कहा कि राजधानी दिल्ली हिंसा में जल रही थी तब वह कहीं नहीं दिखाई दिए।

शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना कर कहा कि राजधानी दिल्ली हिंसा में जल रही थी तब वह कहीं नहीं दिखाई दिए। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि शाह ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार, भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर-घर जाकर पर्चे बांटने में भरपूर वक्त दिया।


शिवसेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है लेकिन हैरान करने वाला है कि जब 38 लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा तब शाह कहीं नहीं दिखे। शिवसेना ने कहा,अगर इस समय कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी केंद्र में सत्ता में होती और भाजपा विपक्ष में होती,तब पार्टी गृहमंत्री का इस्तीफा मांगकर मोर्चा निकालती। संपादकीय में कहा गया,अब ये सब नहीं होगा क्योंकि भाजपा सत्ता में है और विपक्ष पूरा कमजोर है। लेकिन फिर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शाह का इस्तीफा मांगा है।’’


शिवसेना ने दिल्ली में बिगड़ रहे हालात को काबू में करने के लिए की गई कार्रवाई में देरी पर सवाल खड़े कर कहा,जब गृह मंत्री 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत कर रहे थे। तब दिल्ली में आईबी के एक अधिकारी की हत्या कर गई। तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील की और एनएसए अजीत डोभाल लोगों से बात करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर आए। 


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
पलायन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए और वे जहां है वहीं रहना चाहिए। दिल्ली में इंतजाम में कमी नहीं है। एक हजार दुकानों को समय से पहले राशन पहुंचा दिया गया है। 71 लाख लोगों तक राशन पहुंचेगा। हमने लोगों के रहने, खाने की पूरी व्यवस्था कर ली है।
लॉकडाउन से पहले और बाद मंडी में सब्जियों के थोक भाव  
केजरीवाल ने कहा कि मैंने विधायकों से प्रवासी मजदूरों को दिल्ली नहीं छोड़ने का अनुरोध करने के लिए कहा है क्योंकि हमने सभी के लिए व्यवस्था की है। मैं अपील करूंगा कि इस महामारी को रोकने के लिए पीएम द्वारा किए गए लॉकडाउन की पहल जरूरी है। अगर लोग पलायन करेंगे तो कोरोना के मामले बढ़ेंगे।
दिल्ली हिंसा:- जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में चार घंटे की ढील, मृतकों की संख्या 39 हुई बातें
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपील की वो दिल्ली छोड़कर नहीं जाएं। उन्होंने दावा भी किया कि दिल्ली में पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
Image