बांगलादेश जाने वाली पाक टीम में शामिल रहेंगे शोएब : पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी ऑलराऊंडर शोएब मलिक को एक बार फिर टीम में शामिल किया है। शोएब बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान ने बांगलादेश में टी-20 सीरीज खेलनी है। शोएब के आलवा अशान अली, अमाद बट और हैरिस रॉफ को भी टीम में शामिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद पाक क्रिकेट टीम से फखर जमान, मोहम्मद आमिर, आसिफ अली, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान और वाहब रियाज को बाहर कर दिया गया था। टीम के कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि हम पिछले 9 टी-20 मैचों में 8 में हार का सामना कर चुके हैं। इसलिए हमें ऐसी अंतिम 11 बनानी है जिसमें जीतने का जुनून हो। मिसबाह ने कहा कि मलिक को उनके अनुभव के कारण टीम में शामिल किया गया है। अभी नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना है। वहीं, 26 साल के अहसान पर मिसबाह ने कहा कि इस क्रिकेटर ने फैसलाबाद में हुए नैशनल टी-20 कप में 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। वहीं, हैरिस को बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
पलायन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए और वे जहां है वहीं रहना चाहिए। दिल्ली में इंतजाम में कमी नहीं है। एक हजार दुकानों को समय से पहले राशन पहुंचा दिया गया है। 71 लाख लोगों तक राशन पहुंचेगा। हमने लोगों के रहने, खाने की पूरी व्यवस्था कर ली है।
लॉकडाउन से पहले और बाद मंडी में सब्जियों के थोक भाव  
केजरीवाल ने कहा कि मैंने विधायकों से प्रवासी मजदूरों को दिल्ली नहीं छोड़ने का अनुरोध करने के लिए कहा है क्योंकि हमने सभी के लिए व्यवस्था की है। मैं अपील करूंगा कि इस महामारी को रोकने के लिए पीएम द्वारा किए गए लॉकडाउन की पहल जरूरी है। अगर लोग पलायन करेंगे तो कोरोना के मामले बढ़ेंगे।
दिल्ली हिंसा:- जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में चार घंटे की ढील, मृतकों की संख्या 39 हुई बातें
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपील की वो दिल्ली छोड़कर नहीं जाएं। उन्होंने दावा भी किया कि दिल्ली में पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
Image